ऋण दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप
एजेंट के घर में महिलाओं ने किया हंगामा फोटो फाइल : 7 चितरपुर एच ठगी की शिकार हुई महिलाएंचितरपुर. चितरपुर प्रखंड के कई गांवों में ऋण दिलाने के नाम पर एक संस्था द्वारा ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत गुरुवार को लारी गांव की महिलाओं ने संस्था के एजेंट के घर में […]
एजेंट के घर में महिलाओं ने किया हंगामा फोटो फाइल : 7 चितरपुर एच ठगी की शिकार हुई महिलाएंचितरपुर. चितरपुर प्रखंड के कई गांवों में ऋण दिलाने के नाम पर एक संस्था द्वारा ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत गुरुवार को लारी गांव की महिलाओं ने संस्था के एजेंट के घर में हंगामा किया. इसमें जासो देवी, मीता देवी, आरती देवी, पुष्पा देवी, कौशल्या देवी, पी देवी आदि महिलाएं शामिल थीं. महिलाओं ने बताया कि इन लोगों से एजेंट ने दो-दो सौ रुपये लिये गये थे. कहा गया था कि 20 – 20 हजार की राशि ऋण के रूप में दिलायी जायेगी. अबतक कोई ऋण नहीं दिलाया गया और जमा की गयी राशि भी अबतक वापस नहीं की गयी है.