न स्टेडियम बना, न टाउन हॉल
डीसी से मिला आप का प्रतिनिधिमंडल, ज्ञापन सौंपा रामगढ़. आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को रामगढ़ के उपायुक्त से मिला. पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य बसंत हेतमसरिया के नेतृत्व में गये प्रतिनिधिमंडल में विनोद सिंह व संदीप बेरलिया शामिल थे. पहला ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया. ज्ञापन में […]
डीसी से मिला आप का प्रतिनिधिमंडल, ज्ञापन सौंपा रामगढ़. आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को रामगढ़ के उपायुक्त से मिला. पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य बसंत हेतमसरिया के नेतृत्व में गये प्रतिनिधिमंडल में विनोद सिंह व संदीप बेरलिया शामिल थे. पहला ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया. ज्ञापन में गुमला के डॉ आरबी चौधरी का अपहरण व हत्या करने की निंदा की गयी है. इस मामले में चिकित्सक डॉ चौधरी के परिवार को उचित मुआवजा देने व घटना के दोषी लोगों को सजा दिलाने की मांग की गयी. दूसरे ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने रामगढ़ की लंबित योजनाओं की जानकारी देते हुए इन पर पहल करने की मांग की है. ज्ञापन में लिखा गया है कि रामगढ़ में एक नवोदय विद्यालय की जमीन का चयन कुंदरु खुर्द मे हो जाने के बावजूद इसमें कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है. इएसआइ मेडिकल कॉलेेज व अस्पताल के लिए स्थल निरीक्षण हुआ था, इंडोर स्टेडियम अधूरा है. इंटरनेशनल स्टेडियम के लिए चार करोड़ रुपये दिये गये थे, लेकिन इसका भी कोई पता नहीं है. केंद्र सरकार द्वारा जिला में 2011 में नर्सिंग स्कूल का प्रस्ताव मांगा गया था इसका भी कुछ पता नहीं चल रहा है. रामगढ़ जिला बने आठ वर्ष हो चुके हैं, लेकिन आज तक टाउन हॉल नहीं है. इन सभी लंबित मामले पर कार्रवाई करने की मांग की गयी है.