तीन कर्मा में शामिल हुए गुरुजी व हेमंत

फोटो फाइल : 8 चितरपुर डी गुरुजी पहुंचे नेमरा गोला / सोनडीमरा.पूर्व सीएम शिबू सोरेन एवं हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. इस दौरान गुरुजी व पूर्व सीएम हेमंत सोरेन अपने छोटे भाई रामू सोरेन की तीन कर्मा में शामिल हुए. मौके पर गुुरुजी के भाई राजा राम सोरेन, लालू सोरेन के अलावा विनोद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:03 PM

फोटो फाइल : 8 चितरपुर डी गुरुजी पहुंचे नेमरा गोला / सोनडीमरा.पूर्व सीएम शिबू सोरेन एवं हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. इस दौरान गुरुजी व पूर्व सीएम हेमंत सोरेन अपने छोटे भाई रामू सोरेन की तीन कर्मा में शामिल हुए. मौके पर गुुरुजी के भाई राजा राम सोरेन, लालू सोरेन के अलावा विनोद किस्कू, करमा मांझी, चीनी दास टुडू, अरुण कुमार, जीतलाल टुडू, ओमप्रकाश गुप्ता व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी जीतन राम महली शामिल थे. उधर, गुरुजी ने दसकर्मा श्राद्ध की तैयारी का भी जायजा लिया. … अब भी गम में डूबे हंै गुरुजी : गुरुजी अपने छोटे भाई रामू सोरेन के निधन पर अब भी गम में डूबे हुए हैं. उधर, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी अपने चाचा के निधन से दुखी नजर आ रहे हंै.

Next Article

Exit mobile version