लीड) फ्लैग-वेतन की मांग को लेकर वार्ता, नहीं बनी सहमति

हेडिंग-18 मई से वाशरी का काम होगा ठप केदला बसंतपुर वाशरी में कार्यरत 176 ठेका मजदूरों को आठ माह से वेतन नहींफोटो- 8 घाटो-1 प्रबंधन से वार्ता करते ठेकेदार व श्रमिक नेता घाटोटांड़.सीसीएल केदला बसंतपुर वाशरी में कार्यरत 176 ठेका मजदूरों को पिछले आठ माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है. इस मांगों को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 9:03 PM

हेडिंग-18 मई से वाशरी का काम होगा ठप केदला बसंतपुर वाशरी में कार्यरत 176 ठेका मजदूरों को आठ माह से वेतन नहींफोटो- 8 घाटो-1 प्रबंधन से वार्ता करते ठेकेदार व श्रमिक नेता घाटोटांड़.सीसीएल केदला बसंतपुर वाशरी में कार्यरत 176 ठेका मजदूरों को पिछले आठ माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है. इस मांगों को लेकर स्थानीय श्रमिक नेता व ठेकेदारों ने प्रबंधन के साथ वार्ता की. वार्ता में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. ऐसे में श्रमिक संगठन सहित ठेकेदारों ने प्रबंधन को 15 मई तक का समय देते हुए चेतावनी दी है कि अगर 15 मई तक मजदूरों को उनका पूरा वेतन नहीं मिला, तो 18 मई से वाशरी का काम ठप करा देंगे. वार्ता में शामिल लोग : वार्ता में शामिल ठेकेदार व श्रमिक नेताओं ने कहा कि मजदूरों के प्रयास से ही वाशरी को 75 करोड़ का मुनाफा हुआ है. इसके बाद भी यहां के ठेका मजदूर वेतन से वंचित हैं. सीसीएल चरही क्षेत्रीय प्रबंधन फंड भुगतान करने में आनाकानी कर रहा है. इधर, परियोजना पदाधिकारी एके सिंह ने श्रमिक संगठनों सहित ठेकेदारों से आंदोलन वापस लेने का आग्रह किया. वार्ता में श्रमिक नेता बसंत कुमार, खुशीलाल महतो, फरहरी महतो, प्रयाग महतो, भीम महतो, महेंद्र किशोर, राजकुमार तिवारी, सुरेश सिंह, बुधन महतो, मुंशी महतो, रामप्रवेश महतो, कुणाल कुमार, निर्मल महतो, प्रदीप कुमार और प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी एके सिंह, सुमन कुमार, एस मल्लिक, सीके शर्मा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version