साक्षर भारत कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय
नावा दिया प्रखंड साक्षरता समिति की बैठकफोटो फाइल 8पीटीआर-ए में बैठक में शामिल बीडीओ व अन्यपतरातू.प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को नावा दिया प्रखंड साक्षरता समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर बताया गया कि रामगढ़ जिले में साक्षर भारत कार्यक्रम आरंभ करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत प्रखंड की प्रत्येक पंचायत में एक […]
नावा दिया प्रखंड साक्षरता समिति की बैठकफोटो फाइल 8पीटीआर-ए में बैठक में शामिल बीडीओ व अन्यपतरातू.प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को नावा दिया प्रखंड साक्षरता समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर बताया गया कि रामगढ़ जिले में साक्षर भारत कार्यक्रम आरंभ करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत प्रखंड की प्रत्येक पंचायत में एक लोक शिक्षा केंद्र की स्थापना की जायेगी. इसमें प्रेरक का चयन किया जाना है. 12 मई को पंचायत स्तर पर आम सभा कर प्रेरक का चयन किया जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से साक्षरता समिति कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप, सचिव बीइइओ रहमत अली, सदस्य बीइइओ चंदेश्वर पंडित, डॉ दमयंती कच्छप, प्रधानाध्यापक विजय कुमार, सुशीला कुमारी, सबिता देवी, संतोष साहू, जीवन कुमार, संजीव कुमार बावला, रामेश्वर गोप, मो सलीम, कामिनी कुमारी व जालेश्वर मुंडा का चयन किया गया.