छावनी परिषद चुनाव में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

49 बूथों पर 49 पुलिस अधिकारी, 121 पुलिस जवान व 68 होमगार्ड तैनात किये जायेंगेरामगढ़. छावनी परिषद चुनाव में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. 49 बूथ बनाये गये हैं. इन 49 बूथों पर 49 पुलिस अधिकारी, 121 पुलिस के जवान तथा 68 होमगार्ड के जवान तैनात किये जायेंगे. परिषद चुनाव में 36 भवनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 9:03 PM

49 बूथों पर 49 पुलिस अधिकारी, 121 पुलिस जवान व 68 होमगार्ड तैनात किये जायेंगेरामगढ़. छावनी परिषद चुनाव में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. 49 बूथ बनाये गये हैं. इन 49 बूथों पर 49 पुलिस अधिकारी, 121 पुलिस के जवान तथा 68 होमगार्ड के जवान तैनात किये जायेंगे. परिषद चुनाव में 36 भवनों में 49 बूथ स्थापित किये गये हैं. सुरक्षा के लिए जोनल स्तरीय शिविर के प्रभारी एसडीपीओ होंगे. इस शिविर में एक अधिकारी, दो हवलदार व चार जवान रहेंगे. वज्रगृह की सुरक्षा में एक अधिकारी, दो हवलदार व आठ जवान तैनात किये जायेंगे. कंट्रोल रूम में दो अधिकारी, दो हवलदार, 10 जवान व 20 होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे. सेक्टर स्तर पर इवीएम वितरण व कलेक्शन के लिए आठ टेबल बनाये जायेंगे. जिसमें आठ अधिकारी व 32 जवान तैनात रहेंगे. मतदान के निरीक्षण के लिए चार उड़नदस्ता दल बनाये जायेंगे. जिसमें चार अधिकारी व 16 जवान रहेंगे. बूथों पर दो आठ का पुलिस बल व बड़ी संख्या में लाठीधारी तैनात रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version