जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, दो गंभीर

8 कुजू सी : घायलकुजू. क्षेत्र के पिंडरा में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. जिसमें एक दर्जन से अधिक ग्रामीण चोटिल हुए. मौके पर पहुंची कुजू पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल टूटी झरना भेजा. घटना के संबंध में बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 9:03 PM

8 कुजू सी : घायलकुजू. क्षेत्र के पिंडरा में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. जिसमें एक दर्जन से अधिक ग्रामीण चोटिल हुए. मौके पर पहुंची कुजू पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल टूटी झरना भेजा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रखंड द्वारा प्रतिनियुक्त अमीन सीसीएल द्वारा अधिग्रहित खाता नंबर 1, प्लॉट नंबर 177 की मापी की जा रही थी. इस दौरान फिरोज अंसारी, अमरनी मियां व रामुल अंसारी (हुवाग निवासी) अपनी जमीन के कागजात को लेकर उक्त प्लॉट पर मालिकाना हक व अधिकार के साथ खड़े थे. इसी दौरान सेराज मियां, अमरूल अंसारी, मजबूल अंसारी, मो मंसूर, शराफत अली, कैशार अंसारी, केताब अली, इसराइल अंसारी, राजू अंसारी, अफजल अंसारी व अन्य हुवाग निवासी ने उनके साथ जम कर मारपीट की. जिससे फिरोज, अमरनी व रामुल घायल हो गये. जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटे आयी है. घायलों के परिजनों का आरोप है कि जमीन हड़पने को लेकर मारपीट की गयी है. घटना की सूचना मिलने पर कुजू ओपी के सअनि सशस्त्र जवानों के साथ पहुंचे तथा मामले को शांत कराया. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया.