रजरप्पा को मिली ड्रिल मशीन
फोटो फाइल : 8 चितरपुर आई रजरप्पा को मिली ड्रिल मशीनरजरप्पा.सीसीएल मुख्यालय द्वारा रजरप्पा प्रोजेक्ट को एटलस कोको ड्रिल मशीन दी गयी है. इस दौरान ड्रिल मशीन को वेश वर्क शॉप में लाया गया. जहां महाप्रबंधक आइसी मेहता ने पूजा -अर्चना कर उसे उत्पादन के लिए सेक्शन तीन के लिए रवाना किया. उन्होंने कहा कि […]
फोटो फाइल : 8 चितरपुर आई रजरप्पा को मिली ड्रिल मशीनरजरप्पा.सीसीएल मुख्यालय द्वारा रजरप्पा प्रोजेक्ट को एटलस कोको ड्रिल मशीन दी गयी है. इस दौरान ड्रिल मशीन को वेश वर्क शॉप में लाया गया. जहां महाप्रबंधक आइसी मेहता ने पूजा -अर्चना कर उसे उत्पादन के लिए सेक्शन तीन के लिए रवाना किया. उन्होंने कहा कि ड्रिल मशीन के मिलने से रजरप्पा को उत्पादन लक्ष्य प्राप्ति करने में मदद मिलेगी. उधर, ड्रिल मशीन मिलने से कामगारों में भी हर्ष है.