पीसीसी पथ का शिलान्यास

फोटो फाइल : 9 चितरपुर बी शिलान्यास समारोह में मौजूद लोगदुलमी.दुलमी प्रखंड के सिकनी गांव में शनिवार को पीसीसी पथ का शिलान्यास उप मुखिया मित्रलाल महतो ने किया. यह पथ खेमनाथ महतो के घर से लतीफ अंसारी के घर तक बनाया जायेगा. मौके पर बालेश्वर महतो, तेजनाथ महतो, खेमनाथ महतो, लतीफ अंसारी आदि मौजूद थे....

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 8:04 PM

फोटो फाइल : 9 चितरपुर बी शिलान्यास समारोह में मौजूद लोगदुलमी.दुलमी प्रखंड के सिकनी गांव में शनिवार को पीसीसी पथ का शिलान्यास उप मुखिया मित्रलाल महतो ने किया. यह पथ खेमनाथ महतो के घर से लतीफ अंसारी के घर तक बनाया जायेगा. मौके पर बालेश्वर महतो, तेजनाथ महतो, खेमनाथ महतो, लतीफ अंसारी आदि मौजूद थे.