रोड सेल पर विचार-विमर्श हुआ

9बीएचयू-10-संजय करमाली.मंगलवार को अगली बैठक.उरीमारी. न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना से रोड सेल संचालन के लिए पोटंगा के विस्थापित ग्रामीणों की बैठक शिव मंदिर प्रांगण में जीतन मुंडा की अध्यक्षता में हुई. संचालन त्रिलोक सोरेन ने किया. बैठक में ग्रामीणों ने न्यू बिरसा परियोजना से रोड सेल एकजुट होकर चलाने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 8:04 PM

9बीएचयू-10-संजय करमाली.मंगलवार को अगली बैठक.उरीमारी. न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना से रोड सेल संचालन के लिए पोटंगा के विस्थापित ग्रामीणों की बैठक शिव मंदिर प्रांगण में जीतन मुंडा की अध्यक्षता में हुई. संचालन त्रिलोक सोरेन ने किया. बैठक में ग्रामीणों ने न्यू बिरसा परियोजना से रोड सेल एकजुट होकर चलाने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए रोड सेल सुचारू रूप से चलना जरूरी है. पोटंगा के सभी टोले के लोगों को भागीदारी मिलनी चाहिए. बैठक में कई नामों पर चर्चा हुई. इसमें अध्यक्ष, सचिव के नाम व संचालन समिति के सदस्यों की संख्या पर सहमति नहीं बन सकी. मंगलवार को ग्रामीणों व विस्थापितों की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में अंतिम निर्णय लिया जायेगा. बैठक में धर्मदेव करमाली, विंदेश्वर मुंडा, प्रेमलाल मुंडा, सोनाराम हेंब्रम, संजय करमाली, सुखदेव, बासुदेव, सूरज बेसरा, गिरधारी प्रजापति, अकल मुंडा, हांदू मुंडा, विनोद हेंब्रम, पंकज हेंब्रम आदि उपस्थित थे.समिति में बेरोजगारों को मिले प्राथमिकता : संजय : युवा विस्थापित नेता संजय करमाली ने कहा कि न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना से चालू होने वाले रोड सेल संचालन समिति में बेरोजगार विस्थापितों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. जमीन जाने के बावजूद कई लोगों को सीसीएल में नौकरी नहीं मिल पायी है. ऐसे में उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट है. जिन्हें जमीन के बदले नौकरी मिल चुकी है, वैसे लोगों को संचालन समिति में सीधे रूप से न रह कर अभिभावक के रूप में अपना योगदान देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version