ग्रामीणों ने दुकान में तालाबंदी की
घाटोटांड़ : लइयो उत्तरी पंचायत के ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारिक रजक पर राशन गबन करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को उक्त जनवितरण प्रणाली की दुकान में ताला जड़ दिया. इसके बाद ग्रामीण, मुखिया सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों व उपायुक्त के नाम आवेदन देकर इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की […]
घाटोटांड़ : लइयो उत्तरी पंचायत के ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारिक रजक पर राशन गबन करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को उक्त जनवितरण प्रणाली की दुकान में ताला जड़ दिया. इसके बाद ग्रामीण, मुखिया सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों व उपायुक्त के नाम आवेदन देकर इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गयी.
मिली जानकारी के मुताबिक, लइयो के दर्जनों ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारिक रजक पर आरोप लगाया है कि उक्त डीलर ने फरवरी माह का चावल व तेल का उठाव कर लिया है और उसका वितरण लाभुकों के बीच नहीं किया है. इस संबंध में कई बार मुखिया की उपस्थिति में वार्ता हुई थी. डीलर ने भरोसा दिलाया था कि फरवरी माह का सामान 30 मार्च तक दे दिया जायेगा. लेकिन अभी तक नहीं दिया गया. अब कहा जा रहा है कि कमला महिला विकास समिति व सुनीता महिला विकास समिति ने राशन का उठाव फरवरी माह में किया था.
ग्रामीणों का कहना है कि राशन जिसने भी उठाया, उसका वितरण नहीं किया. ग्रामीणों ने इसकी निष्पक्ष जांच करा कर दोषी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. ताला बंद करानेवालों में केतरी देवी, लक्षु महतो, मोहन महतो, फलेंद्र महतो, शिव नारायण महतो, राजनाथ महतो, ललिता देवी, सुगनी देवी, सपना देवी, झानो देवी, झुनकी देवी, उर्मिला देवी, कालेश्वरी देवी, सुनीता देवी, बुधनी देवी, चिरनी देवी, मिला देवी, एतवरिया देवी, माको देवी आदि शामिल थे.