वृद्ध से 29 हजार रुपये की ठगी

रामगढ़ : चुंबा निवासी सुखलाल साव (65 वर्ष) से 29 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी.भुक्तभोगी ने बताया कि उन्होंने शनिवार की दोपहर एसबीआइ मुख्य शाखा से 49 हजार रुपये की निकासी की. बैंक से बाहर निकलने पर उनके पास एक 35-40 वर्ष का युवक पहुंचा. उसने खुद को परिचित बताते हुए बातों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 10:04 PM

रामगढ़ : चुंबा निवासी सुखलाल साव (65 वर्ष) से 29 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी.भुक्तभोगी ने बताया कि उन्होंने शनिवार की दोपहर एसबीआइ मुख्य शाखा से 49 हजार रुपये की निकासी की. बैंक से बाहर निकलने पर उनके पास एक 35-40 वर्ष का युवक पहुंचा. उसने खुद को परिचित बताते हुए बातों में उलझा लिया. बातचीत करते वह न्यू बुधिया इलेक्ट्रिकल दुकान के समीप स्थित एक पेड़ के नीचे पहुंच गया.

इसके बाद बैंक से निकाले गये रुपये मांग कर गिनने लगा. कहा कि बैंक में नोट की संख्या कम व जाली की संभावना होती है. लाइये इसकी सत्यता जांच लें. उन्होंने विश्वास कर युवक को रुपये गिनने के लिये दे दिया. रुपये गिनने के क्रम में उसने 20 हजार रुपये उन्हें थमा दिया, बाकी की गिनती जारी रखी. रुपये गिनते-गिनते एक पांच सौ का नोट निकाल कर कहा कि यह नकली है, इसे बदल लें. इसके बाद वह उक्त नोट लेकर बैंक पहुंचे.

वापस आने पर देखा कि युवक गायब था. वे समझ गये कि ठगी के शिकार हो चुके हैं. सुखलाल ने बताया कि शादी को लेकर रुपये निकाला था. इधर, घटना की जानकारी जब बैंक परिसर में मौजूद सुखलाल के पुत्र को लगी, तो उसने बताया कि पिताजी को पहले ही हिदायत दी थी कि जब तक वह न बोले, तब तक बैंक से बाहर नहीं निकलें. बावजूद वे नहीं माने और ठगे गये. लगभग एक घंटे तक भुक्तभोगी व उसके परिजन बैंक के समक्ष जुट कर घटना की चर्चा करते रहे. इसके बाद चुंबा के लिए निकल गये. पुलिस को मामले की कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version