साक्षरताकर्मियों के चयन का विरोध

शहरी क्षेत्र के साक्षरता कर्मी करेंगे शिकायत.भुरकुंडा. साक्षरता समिति, पतरातू शहरी के साक्षरताकर्मियों की बैठक राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भुरकुंडा में प्रखंड संयोजक (शहरी) दयानंद कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नवसृजित कार्यक्रम नवा दीया के तहत प्रखंड स्तरीय बैठक में शहरी क्षेत्र के साक्षरता कर्मियों की अनदेखी करने का विरोध किया गया. कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 8:04 PM

शहरी क्षेत्र के साक्षरता कर्मी करेंगे शिकायत.भुरकुंडा. साक्षरता समिति, पतरातू शहरी के साक्षरताकर्मियों की बैठक राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भुरकुंडा में प्रखंड संयोजक (शहरी) दयानंद कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नवसृजित कार्यक्रम नवा दीया के तहत प्रखंड स्तरीय बैठक में शहरी क्षेत्र के साक्षरता कर्मियों की अनदेखी करने का विरोध किया गया. कहा कि गया मामले के बाबत विरोध पत्र तैयार का उपायुक्त समेत प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को सौंपा जायेगा. यदि इस पर सुनवाई नहीं की गयी, तो शहरी क्षेत्र के सभी साक्षरता कर्मी विरोध स्वरूप आंदोलन शुरू कर देंगे. बैठक में कहा गया कि प्रखंड साक्षरता कर्मियों का चयन मनमाने ढंग से किया गया है. जिनका चयन हुआ है, उनमें से अधिकांश लोग कहीं न कहीं किसी कार्य क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. बैठक में दिलदार हुसैन, राजदीप प्रसाद, नवल किशोर, सुरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार ठाकुर, अशेक कुमार सिन्हा, आशुतोष मिश्रा, कविता देवी, लुर्द मेरी, शकीला फातिका, जोसफिन डिक्रूज, कविता देवी, रीना कुमारी, मुंद्रिका ठाकुर, राजेश मिश्रा, अवधेश सिंह, रसैल तिग्गा, किशन राम, रवि ठाकुर, सुरेश नायक, गीता देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version