बीमा योजना के तहत शिविर का आयोजन
10बीएचयू-4-लगाया गया शिविर.नयानगर (बरकाकाना). केनरा बैंक नयानगर बरकाकाना शाखा द्वारा रविवार को दो नंबर गेट स्थित राणा फर्नीचर के समीप बीमा योजना शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में शाखा प्रबंधन सुदर्शन प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे. शिविर में 18-50 वर्ष उम्र के लोगों का 330 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा […]
10बीएचयू-4-लगाया गया शिविर.नयानगर (बरकाकाना). केनरा बैंक नयानगर बरकाकाना शाखा द्वारा रविवार को दो नंबर गेट स्थित राणा फर्नीचर के समीप बीमा योजना शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में शाखा प्रबंधन सुदर्शन प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे. शिविर में 18-50 वर्ष उम्र के लोगों का 330 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत बीमा किया गया. इस अवसर पर जिप सदस्य सुरपति देवी, मुखिया रमण बेदिया, आरसीसी अध्यक्ष सुनील कुमार, विजय नायक, मिथिलेश प्रसाद, खुशबू कुमारी, शंकर मिस्त्री, मकसूद आलम, मन्नान अंसारी, सुभाष राणा, पवन राणा, राकेश प्रसाद, सत्येंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे.