ग्रामीणों ने केरोसिन के साथ कारोबारी को पकड़ा

10बीएचयू-13-पकड़ा गया मुकेश.पुलिस के हवाले किया.उरीमारी. पोटंगा पंचायत के ग्रामीणों ने रविवार को 90 लीटर अवैध केरोसिन के साथ हरली गांव निवासी मुकेश कुमार को पकड़ कर उरीमारी थाने को हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने मुकेश से पूछताछ की. इसमें मुकेश ने बताया कि वह पोटंगा गांव की केरोसिन डीलर सुमित्रा देवी के यहां से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 9:04 PM

10बीएचयू-13-पकड़ा गया मुकेश.पुलिस के हवाले किया.उरीमारी. पोटंगा पंचायत के ग्रामीणों ने रविवार को 90 लीटर अवैध केरोसिन के साथ हरली गांव निवासी मुकेश कुमार को पकड़ कर उरीमारी थाने को हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने मुकेश से पूछताछ की. इसमें मुकेश ने बताया कि वह पोटंगा गांव की केरोसिन डीलर सुमित्रा देवी के यहां से हर महीने लगभग चार-पांच सौ लीटर केरोसिन ले जाता है. बदले में वह 30 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करता है. केरोसिन को वह बड़कागांव में ब्लैक में बेच देता है. पूछताछ में मुकेश ने कहा कि वह विगत कई वर्षों से केरोसिन तेल का काम कर रहा है. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि डीलर द्वारा उन्हें यदा-कदा एक-दो लीटर ही तेल दिया जाता है. जबकि डीलर द्वारा अनाज का वितरण कभी नहीं किया जाता है. ग्रामीणों ने अवैध कार्य करने वाले डीलर को हटाने की मांग की. कहा कि ऐसा नहीं होने पर आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. मौके पर ग्रामीण दसई मांझी, मनोज मुंडा, तुलसी करमाली, सुरेंद्र करमाली, जग्गू मुंडा, सुरेश, महेश आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version