…कुरीतियों पर रोक को लेकर विमर्श
कुजू. सर्व समाज विकास परिषद की बैठक सोमवार को रतवे पंचायत भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता मैनेजर करमाली व संचालन भोला महतो ने किया. बैठक के दौरान समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने पर विचार- विमर्श किया गया. साथ ही किसी भी खाद्य सामान पर भगवान के फोटो व नाम नहीं छापने, बाजार […]
कुजू. सर्व समाज विकास परिषद की बैठक सोमवार को रतवे पंचायत भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता मैनेजर करमाली व संचालन भोला महतो ने किया. बैठक के दौरान समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने पर विचार- विमर्श किया गया. साथ ही किसी भी खाद्य सामान पर भगवान के फोटो व नाम नहीं छापने, बाजार में खुलेआम मांस, मदिरा सेवन नहीं करने तथा दहेज प्रथा पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया. और आदर्श गांव बनाने पर प्रकाश डाला गया. मौके पर बाल गोविंद महतो, वरियात रविदास, सारो देवी, नेकलाक महतो, छेदी महतो, गंगा महतो, अफजल अंसारी, सुदमा पंडित, बासुदेव कुमार महतो आदि मौजूद थे.