मारपीट को लेकर ओपी में आवेदन
कुजू. दिगवार बरवाटोला निवासी इंदर महतो ने सोमवार को कुजू ओपी में आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनके परिवार के ही इंदर महतो, अरूण महतो, तापेश्वर महतो, दिनेश महतो, शंभु महतो, छोटू महतो अचानक घर पर आ धमके. साथ ही घर का दरवाजा तोड़ते हुे मेरे व मेरी पत्नी […]
कुजू. दिगवार बरवाटोला निवासी इंदर महतो ने सोमवार को कुजू ओपी में आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनके परिवार के ही इंदर महतो, अरूण महतो, तापेश्वर महतो, दिनेश महतो, शंभु महतो, छोटू महतो अचानक घर पर आ धमके. साथ ही घर का दरवाजा तोड़ते हुे मेरे व मेरी पत्नी जाशो देवी के साथ मारपीट करने लगे. साथ ही घर के अंदर रखे मोटर पंप को क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया है कि उक्त सभी लोगों ने हमारी पत्नी को डायन बिसाही बता कर मारपीट की है. उन्होंने ओपी प्रभारी से छानबीन कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.