सिरका में ध्वजारोपण किया गया
अरगड्डा. सिरका स्थित शिव मंदिर में आगामी 23 मई से शुरू हो रहे शिव परिवार प्राण-प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ अनुष्ठान को लेकर सोमवार को ध्वज रोपण किया गया. इस मौके पर यज्ञाचार्य के रूप में बनारस के बीएन पांडेय द्वारा पूजा पाठ कराया गया. इसके बाद ध्वजा लेकर गाजे-बाजे के साथ भक्तों ने सिरका के […]
अरगड्डा. सिरका स्थित शिव मंदिर में आगामी 23 मई से शुरू हो रहे शिव परिवार प्राण-प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ अनुष्ठान को लेकर सोमवार को ध्वज रोपण किया गया. इस मौके पर यज्ञाचार्य के रूप में बनारस के बीएन पांडेय द्वारा पूजा पाठ कराया गया. इसके बाद ध्वजा लेकर गाजे-बाजे के साथ भक्तों ने सिरका के विभिन्न गली मुहल्लों में जयकारा करते हुए नगर भ्रमण किया. पुन: मंदिर परिसर में ध्वजारोपण किया गया. इस अवसर पर मुखिया दिगंबर रजक, मंजू जोशी, तिवारी महतो, अमरलाल महतो, अर्जुन बेदिया, अमरेंद्र कुमार, दयानंद ठाकुर, श्यामकिशोर शर्मा, संजीव कुमार, चितरंजन महतो, रवि पांडेय, नागेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.