आर… पेंशनरों की सूची जल्द सौंपें
फोटो फाइल 11आर-सी-बैठक में पेंशनर कल्याण समाज के पदाधिकारी व सदस्य.पेंशनर कल्याण समाज संघ की मासिक बैठक रामगढ़. झारखंड पेंशनर कल्याण समाज संघ की मासिक बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जनार्दन हजारी ने किया. बैठक में मुख्य रूप से प्रचंड गरमी को देखते हुए आगामी बैठक जो […]
फोटो फाइल 11आर-सी-बैठक में पेंशनर कल्याण समाज के पदाधिकारी व सदस्य.पेंशनर कल्याण समाज संघ की मासिक बैठक रामगढ़. झारखंड पेंशनर कल्याण समाज संघ की मासिक बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जनार्दन हजारी ने किया. बैठक में मुख्य रूप से प्रचंड गरमी को देखते हुए आगामी बैठक जो कि 12 जुलाई को होनी है, उसे सुबह नौ बजे से करने का निर्णय लिया गया. बैठक में गत 19 अप्रैल को राज्य निदेशक मंडल की बैठक में लिये गये निर्णय व कार्रवाई की सूचना की समीक्षा की गयी. बैठक में हर प्रखंड के सचिव को अपने-अपने प्रखंड के वर्तमान पेंशनरों की सूची अविलंब और महत्वपूर्ण रूप से जिला कार्यालय को सौंपे जाने का आदेश दिया गया. इसके अलावा वर्तमान में सेवानिवृत्त हुए कर्मी को संघ का सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पेंशनर समाज के सचिव कैलाश नायक लगभग एक वर्ष से बीमारी के कारण अनुपस्थित होने पर उनके पद पर सर्व सहमति से छोटे लाल मोदी को सचिव पद भार सौंपा गया. मौके पर सुखदेव प्रसाद, आशुतोष सिंह, अबु अहमद सिद्धीकी, छुन्नू साहु, सीएल मोदी, दुखहरण पोद्दार, रामस्वरूप खन्ना, महेश्वर राम प्रभात, वृंदावन सिंह, गुलेश्वर महतो, शिव शरण, मटुक धारी, प्यारे लाल, रोह लाल राम, नंद किशोर सिंह, शोया राम, देवकी नंदन, बसंत साहु, अविनाशी सिंह, सुरेन पांडेय, बलराम सिंह, डीएन झा आदि उपस्थित थे.