पूरनी देवी के पक्ष में मोटरसाईिकल जुलूस
फोटो फाइल 11आर-डी-पुरनी देवी के पक्ष में निकला मोटर साइकिल जुलूस.रामगढ़. वार्ड नंबर छह की प्रत्याशी पूरनी देवी के समर्थन में सोमवार को मोटरसाइकिल जुलूस व नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. मोटरसाइकिल जुलूस मुरार्मकला की मुखिया अर्चणा महतो के आवास से शुरू हुआ. जुलूस शहर के वार्ड नंबर पांच के सभी क्षेत्रों का भ्रमण […]
फोटो फाइल 11आर-डी-पुरनी देवी के पक्ष में निकला मोटर साइकिल जुलूस.रामगढ़. वार्ड नंबर छह की प्रत्याशी पूरनी देवी के समर्थन में सोमवार को मोटरसाइकिल जुलूस व नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. मोटरसाइकिल जुलूस मुरार्मकला की मुखिया अर्चणा महतो के आवास से शुरू हुआ. जुलूस शहर के वार्ड नंबर पांच के सभी क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान कॉलेज मोड़, ब्लॉक मोड़, दुर्गामंदिर पतरातू बस्ती, महादेव टांड, दीपनगर डेंजर चौक, अंखरा मुंडा टोला, धमेंद्र साव भोपाली का मुहल्ला, आरके ट्रेडर्स, विकासनगर चौक, राज होटल मोड़, रानीबागी चौक, जारा बस्ती, ओंकार मिशन मुहल्ला पर नुक्कड़ सभा हुई. मौके पर प्रत्याशी पूरनी देवी ने कहा कि वार्ड छह के क्रम संख्या दो में शंख छाप हमारा निशान है. उन्होंने आम मतदाताओं से उनके समर्थन में मतदान करने की अपील की. मुखिया अर्चना महतो ने कहा कि वार्ड नंबर छह को आदर्श वार्ड बनाने के लिये परिवर्तन की जरूरत है. मौके पर दामोदर महतो, लालबिहारी महतो, धर्मेन्द्र साव भोपाली, संदीप महतो, सुलोचना देवी, संजय बनारसी, विभन सिंह, रमेश झारखंडी, हेमंती देवी, भारती पाइन, अरूण किरण मुखर्जी, मोनिका मुखर्जी, देवी चटर्जी, सुदीप चटर्जी, जगरनाथ मुंडा, गणेश मंुडा, नंदू, अभिजीत चटर्जी आदि शामिल थे.