मंदिर की वर्षगांठ 15 को
भुरकुंडा. काली पूजा समिति भुरकुंडा ने मंदिर परिसर में बैठक कर निर्णय लिया कि मंदिर का वर्षगांठ 15 मई को मनायी जायेगी. 16 मई को शाम पांच बजे से भंडारा का आयोजन किया जायेगा. नयी कमेटी का गठन भी किया गया. इसमें संयोजक प्रभाष दास, अध्यक्ष जग्गू घांसी, उपाध्यक्ष कामेश्वर मेहता, संतोष सिंह, सचिव सुधीर […]
भुरकुंडा. काली पूजा समिति भुरकुंडा ने मंदिर परिसर में बैठक कर निर्णय लिया कि मंदिर का वर्षगांठ 15 मई को मनायी जायेगी. 16 मई को शाम पांच बजे से भंडारा का आयोजन किया जायेगा. नयी कमेटी का गठन भी किया गया. इसमें संयोजक प्रभाष दास, अध्यक्ष जग्गू घांसी, उपाध्यक्ष कामेश्वर मेहता, संतोष सिंह, सचिव सुधीर सिंह, सह सचिव बबलू ठाकुर, पवन सोनी, कोषाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, सह कोषाध्यक्ष प्रशांत डे, मुकेश राउत चुने गये.