…दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल

फोटो फाइल संख्या 11 कुजू: घायल कुजू. ओपी क्षेत्र के सांडी चौक पर सोमवार को दो मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोग घायल हो गया. घायलों का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में किया गया. सांडी निवासी सुखदेव ठाकुर अपनी पैशन प्लस मोटरसाइकिल (जेएच 01एच/6329) से सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान होंडा साइन मोटरसाइकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 8:04 PM

फोटो फाइल संख्या 11 कुजू: घायल कुजू. ओपी क्षेत्र के सांडी चौक पर सोमवार को दो मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोग घायल हो गया. घायलों का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में किया गया. सांडी निवासी सुखदेव ठाकुर अपनी पैशन प्लस मोटरसाइकिल (जेएच 01एच/6329) से सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान होंडा साइन मोटरसाइकिल (बीआर02यू/3740) पर सवार होकर रांची जा रहे हेसागढ़ा निवासी सतीश उरांव व सुरेंद्र मुंडा की मोटरसाइकिल के साथ पैशन प्लस की टक्कर हो गयी. जिससे तीनों लोग घायल हो गये. वहीं मुरपा 4/6 लेन सड़क पर ऑल्टो कार (जेएच 02जे/8452) व नया हीरो होंडा मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गयी. जिससे मोटरसाइकिल चालक रेवाली हजारीबाग निवासी अमित कुमार सिंह का दायां पैर टूट गया. इधर ऑल्टो कार मौके से फरार हो गया. ऑल्टो कार नयामोड़ से गलत दिशा में आ रही थी. इसी बीच श्री सिंह हजारीबाग से रांची जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version