… आधार संख्या सूची में दर्ज करें
फोटो फाइल 11पीटीआर-बी में बैठक में शामिल जीपीएस व अन्यपतरातू. प्रखंड स्थित वर्किंग हॉल में बीएलओ की बैठक हुई. इस दौरान मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में आधार संख्या जोड़ने से संबंधित प्रगति रिपोर्ट ली गयी. 10 मई को चलाये गये विशेष अभियान में 881 आधार संख्या प्राप्त किये गये. बीएलओ को निर्देश […]
फोटो फाइल 11पीटीआर-बी में बैठक में शामिल जीपीएस व अन्यपतरातू. प्रखंड स्थित वर्किंग हॉल में बीएलओ की बैठक हुई. इस दौरान मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में आधार संख्या जोड़ने से संबंधित प्रगति रिपोर्ट ली गयी. 10 मई को चलाये गये विशेष अभियान में 881 आधार संख्या प्राप्त किये गये. बीएलओ को निर्देश दिया गया कि अपने संबंधित क्षेत्र के सभी मतदाताओं का आधार संख्या 31 जुलाई तक सूची में दर्ज करें व आधार संख्या की एक प्रति भी जमा करें. बैठक की अध्यक्षता जीपीएस देवेंद्र नाथ पांडेय ने की. मौके पर सुनील पांडेय, जयनंदन सिंह, सुधीर कुमार, भीखन महतो, रवि रंजन, लाल बिहारी समेत बीएलओ उपस्थित थे.