..बरका-सयाल क्षेत्र का चक्का जाम आज, तैयारी पूरी
11बीएचयू-7-प्रेस कांफ्रेंस में मोरचा नेता.उरीमारी. संयुक्त मोरचा सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के द्वारा मंगलवार को बरका-सयाल क्षेत्र का चक्का जाम किया जायेगा. इसके तहत मोरचा द्वारा प्रक्षेत्र में कोयले की ढुलाई को पूर्ण रूप से ठप करने व जीएम ऑफिस के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का काम किया जायेगा. बरका-सयाल जीएम ऑफिस के समक्ष प्रेस कांफ्रेंस कर […]
11बीएचयू-7-प्रेस कांफ्रेंस में मोरचा नेता.उरीमारी. संयुक्त मोरचा सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के द्वारा मंगलवार को बरका-सयाल क्षेत्र का चक्का जाम किया जायेगा. इसके तहत मोरचा द्वारा प्रक्षेत्र में कोयले की ढुलाई को पूर्ण रूप से ठप करने व जीएम ऑफिस के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का काम किया जायेगा. बरका-सयाल जीएम ऑफिस के समक्ष प्रेस कांफ्रेंस कर मोरचा नेताओं ने कहा कि आंदोलन की तैयारियों को पूरा किया जा चुका है. नेताओं ने कहा कि उक्त आंदोलन पांच सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा है. इसमें सीसीएल प्रबंधन की वादा खिलाफी विरोध, उरीमारी टिपला रेलवे साइडिंग को बंद करने का विरोध, उरीमारी पोटंगा कोल डिपो में विगत 30 वर्षों से डंपरों में मैनुअल लोडिंग का काम कर रहे मजदूरों को काम से बैठाने का विरोध, क्षेत्रीय स्तर की विभिन्न समितियों की बैठक नियमित रूप से नहीं करने का विरोध, डीएवी उरीमारी को डीएवी बरकाकाना की तर्ज पर ग्रांड एड देने की मांग को लेकर किया जा रहा है. नेताओं ने कहा कि प्रबंधन हर बार छलावा करता रहा है. लेकिन इस बार हमारी लड़ाई आरपार की है. प्रेस कांफ्रेंस में दि झाकोमयू के सुखदेव प्रसाद, झाकोमयू के संजीव बेदिया, आरसीएमएस के खजांची राम, एजेएसएस के सतीश सिन्हा समेत कई लोग उपस्थित थे.