….ट्रॉफी अर्काइव गैलरी का उदघाटन
फोटो- 11 घाटो-3 स्पोर्ट्स सेल में ट्रॉफी अर्काइव गैलरी का उदघाटन करती टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन की पत्नी रुचि नरेंद्रनघाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के खेल कूद विभाग में ट्रॉफी अर्काइव गैलरी का उदघाटन सोमवार को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन की पत्नी श्रीमती रुचि नरेंद्रन ने किया . इस मौके […]
फोटो- 11 घाटो-3 स्पोर्ट्स सेल में ट्रॉफी अर्काइव गैलरी का उदघाटन करती टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन की पत्नी रुचि नरेंद्रनघाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के खेल कूद विभाग में ट्रॉफी अर्काइव गैलरी का उदघाटन सोमवार को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन की पत्नी श्रीमती रुचि नरेंद्रन ने किया . इस मौके पर उनके साथ डिवीजन के महाप्रबंधक संजय रजोरिया की पत्नी सुनीता रजोरिया, जमशेदपुर से आयीं शैलजा सुंदर रमण , सीजी थॉमस, सीमा ढल, मीनाक्षी कुचरू, इंद्राणी सेठ, दीपा गुप्ता, ज्योति राव आदि उपस्थित थीं. गैलरी में वेस्ट बोकारो खेल विभाग द्वारा जीती गयी सभी ट्रॉफियों को रखा गया है. जिसके बाबत विस्तृत जानकारी खेल विभाग के प्रभारी राजीव रंजन सिंह द्वारा दी गयी . जिसकी श्रीमती नरेंद्रन ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की. श्रीमती नरेंद्रन ने टीएसआरडीएस के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया .जहां कंपनी द्वारा आस पास के ग्रामीण बच्चों के लिए चलाये जा रहे प्री मैट्रीक कोचिंग सेंटर के बच्चों व शिक्षकों से मिली तथा सफल बच्चों को सम्मानित किया . साथ ही फाकोडीह की महिला स्वयं सहायता समूह को मुढ़ी बनाने की मशीन प्रदान की . वह स्थानीय हॉली क्रॉस स्कूल में भी जा कर वहां बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई.