अमित सिन्हा ने किया जनसंपर्क
रामगढ़. वार्ड नंबर दो के उम्मीदवार अमित सिन्हा ने सोमवार को अपने वार्ड के विभिन्न मुहल्लों व टोलों में जन संपर्क अभियान चलाया. जन संपर्क के क्रम में अमित कुमार सिन्हा ने 17 मई को मतदान के दौरान इवीएम के क्रम संख्या तीन पर उगता सूरज छाप पर बटन दबा कर अपने पक्ष में मतदान […]
रामगढ़. वार्ड नंबर दो के उम्मीदवार अमित सिन्हा ने सोमवार को अपने वार्ड के विभिन्न मुहल्लों व टोलों में जन संपर्क अभियान चलाया. जन संपर्क के क्रम में अमित कुमार सिन्हा ने 17 मई को मतदान के दौरान इवीएम के क्रम संख्या तीन पर उगता सूरज छाप पर बटन दबा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
अमित कुमार सिन्हा ने अपने समर्थकों के साथ नयीसराय, झंडा चौक, पूरणी मंडप, गोल पार, थाना चौक समेत अन्य क्षेत्रों में डोर टू डोर मतदाताओं से मिलने का अभियान चलाया. अमित कुमार सिन्हा ने मतदाताओं से कहा कि वे मतदाताओं के सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे तथा उनके कार्यों को ईमानदारी व निष्ठा से पूरा करेंगे. जन संपर्क अभियान में अजरुद्दीन, दीपक कुमार, पिंटू, मो तसलीम, मो वसीम, आकाश करमाली, मो जहीर,प्रेम करमाली, मो अरजान, एजाज खान, मो पफरीद, मो सलामत अली, अर्जुन कुमार गुप्ता, रीकू खान, सनव्वर समेत अनेक समर्थक अमित कुमार सिन्हा के साथ थे.