प्रबंधन ने वार्ता के लिए शनिवार तक का समय मांगा
कुजू. सीसीएल प्रबंधन पुंडी द्वारा वर्षो पूर्व भूमि अधिग्रहण किये जाने के बाद भी नौकरी व मुआवजा नहीं दिये जाने के संबंध में आत्मदाह की चेतावनी देनेवाले परिवार के सदस्य सोमवार को पुन: सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे. उक्त परिवार के सदस्यों ने महाप्रबंधक कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर बैठे रहे. महाप्रबंधक के अनुपस्थिति में […]
कुजू. सीसीएल प्रबंधन पुंडी द्वारा वर्षो पूर्व भूमि अधिग्रहण किये जाने के बाद भी नौकरी व मुआवजा नहीं दिये जाने के संबंध में आत्मदाह की चेतावनी देनेवाले परिवार के सदस्य सोमवार को पुन: सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे. उक्त परिवार के सदस्यों ने महाप्रबंधक कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर बैठे रहे. महाप्रबंधक के अनुपस्थिति में अन्य अधिकारियों व पुलिस के समझाने के बाद पुन: प्रबंधन द्वारा नौकरी व मुआवजा के समाधान के लिए शनिवार तक का समय मांगा.
जानकारी के अनुसार सीसीएल पुंडी परियोजना द्वारा मांडू निवासी अशरफ अली का 3 एकड़ 81 डिसमिल भूमि अधिग्रहित किया गया था. लेकिन गत 27 मार्च को प्रबंधन द्वारा आत्मदाह करने आये अशरफ अली के परिवार वालों के साथ वार्ता कर डेढ़ माह का समय मांगा गया था. प्रबंधन द्वारा लिये गये समय समाप्त होने के बाद भी अशरफ अली के परिवार वालों को नौकरी व मुआवजा नहीं दिये जाने के बाद सोमवार को पुन: महाप्रबंधक कार्यालय आ पहुंचे.
इसके बाद प्रबंधन द्वारा काफी समझाने के बाद परिवार के सदस्य वार्ता के लिए राजी हुए.जिसमें प्रबंधन द्वारा शनिवार तक का समय मांगा गया. वार्ता में सर्वे अधिकारी पी कुमार, कुजू ओपी के सअनि अब्दुल्ला खान, अशरफ अली, अंजुम खातून, गुलाम मुर्तूजा, रियाज अंसारी, मो नेयाज अंसारी, मो मेराज अंसारी, मो सेराज, इस्लाम, हसीना खातून आदि शामिल थे.