चापानल खराब लोगों की बढी परेशानी
सोनडीमरा. गोला प्रखंड क्षेत्र के बरलंगा में कई चापानल खराब होने से लोगों में पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि पीपल पेड के समीप लगा चापानल वर्षों से खराब पड़ा है, लेकिन अबतक नहीं बनाया गया है. इसके अलावा गांव में लगे कई चापानल मरम्मत के अभाव में खराब […]
सोनडीमरा. गोला प्रखंड क्षेत्र के बरलंगा में कई चापानल खराब होने से लोगों में पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि पीपल पेड के समीप लगा चापानल वर्षों से खराब पड़ा है, लेकिन अबतक नहीं बनाया गया है. इसके अलावा गांव में लगे कई चापानल मरम्मत के अभाव में खराब है. ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारी से चापानल मरम्मत कराने की मांग की है.