सेवानिवृत सीसीएलकर्मी का निधन
गिद्दी(हजारीबाग). सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी सह फुटबॉल खिलाड़ी अरविंद कुमार सिंह का निधन हृदय गति रूकने से सोमवार को रांची में हो गया. वे 70 वर्ष के थे. अरविंद कुमार सिंह गिद्दी सी परियोजना में कार्यरत थे. वैसे वे बिहार प्रदेश के सहरसा जिला के रहने वाले थे. उनकी पहचान सीसीएल में फुटवॉल व वालीबॉल खिलाड़ी के […]
गिद्दी(हजारीबाग). सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी सह फुटबॉल खिलाड़ी अरविंद कुमार सिंह का निधन हृदय गति रूकने से सोमवार को रांची में हो गया. वे 70 वर्ष के थे. अरविंद कुमार सिंह गिद्दी सी परियोजना में कार्यरत थे. वैसे वे बिहार प्रदेश के सहरसा जिला के रहने वाले थे. उनकी पहचान सीसीएल में फुटवॉल व वालीबॉल खिलाड़ी के रूप में भी थी. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये है. उनके निधन पर गिद्दी सी व रामगढ़ के कई लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.