लीड) फ्लैग-विरोध-विद्युतापूर्ति की मांग को लेकर विरोध जताया
हेडिंग-मांग पूरी नहीं होन पर होगा आंदोलन जीएम को आवेदन देकर पहल करने की मांग कीफोटो फाइल संख्या 12 कुजू ए : विरोध जताती महिलाएं कुजू.विद्युतापूर्ति की मांग को लेकर मुरपा की दर्जनों महिलाओं ने मंगलवार को सीसीएल कुजू क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय मुख्य गेट के समक्ष विरोध जताया. महिलाओं ने कहा कि डीवीसी से […]
हेडिंग-मांग पूरी नहीं होन पर होगा आंदोलन जीएम को आवेदन देकर पहल करने की मांग कीफोटो फाइल संख्या 12 कुजू ए : विरोध जताती महिलाएं कुजू.विद्युतापूर्ति की मांग को लेकर मुरपा की दर्जनों महिलाओं ने मंगलवार को सीसीएल कुजू क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय मुख्य गेट के समक्ष विरोध जताया. महिलाओं ने कहा कि डीवीसी से कुजू कोलियरी, तोपा, पुंडी, महाप्रबंधक कार्यालय व आसपास के क्षेत्रों में विद्युतापूर्ति बहाल की जाती है. डीवीसी मुरपावालों की भूमि पर स्थित है. इसके बाद भी यहां के ग्रामीणों के लिए विद्युतापूर्ति नहीं की जा रही है. महिलाओं ने प्रबंधन को एक सप्ताह का समय देते हुए इस पर पहल करने की मांग की है. कहा कि मांग पूरी नहीं करने पर आंदोलन किया जायेगा. महिलाएं महाप्रबंधक दीपक भगवान जी रेवतकर से मुलाकात की. महिलाओं ने बिजली आपूर्ति बहाल करने को लेकर महाप्रबंधक को आवेदन सौंपा. इस दौरान महाप्रबंधक ने महिलाओं को पहल करने का आश्वासन दिया. इसके बाद महिलाएं लौट गयीं. विरोध करनेवालों में पारो देवी, यशोदा देवी, सीता देवी, लक्ष्मी देवी, रजनी देवी, वीणा देवी, करुणा देवी, शारदा देवी, कुंती देवी, लाजवंती देवी, सुमन देवी, अनिता देवी, मुनिया देवी, कारी देवी आदि महिलाएं शामिल थीं.