लीड के साथ) प्रबंधन की वादाखिलाफी नहीं चलेगी : मनोज

12बीएचयू-1-मनोज गुप्ता.भुरकुंडा. राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन की बैठक मंगलवार को भुरकुंडा में शाखा सचिव सितेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यूनियन के केंद्रीय सचिव सह बरका-सयाल क्षेत्र के प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि सीसीएल की वादाखिलाफी बरदाश्त नहीं की जायेगी. मजदूरों के साथ शोषण के खिलाफ यूनियन आंदोलन करेगी. आज भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 9:03 PM

12बीएचयू-1-मनोज गुप्ता.भुरकुंडा. राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन की बैठक मंगलवार को भुरकुंडा में शाखा सचिव सितेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यूनियन के केंद्रीय सचिव सह बरका-सयाल क्षेत्र के प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि सीसीएल की वादाखिलाफी बरदाश्त नहीं की जायेगी. मजदूरों के साथ शोषण के खिलाफ यूनियन आंदोलन करेगी. आज भी कई परियोजना के मजदूरों के साथ प्रबंधन द्वारा शोषण किया जा रहा है. उनका हक अधिकार छीना जा रहा है. श्री गुप्ता ने कहा कि आज भी कई ऐसे मजदूर हैं, जिनके क्वार्टर जर्जर अवस्था में हैं. क्वार्टरों की मरम्मत के लिए मजदूर ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं. मंगलवार को सीसीएल बरका-सयाल में संयुक्त मोरचा के चक्का जाम आंदोलन में यूनियन ने सहयोग किया है. आगे भी आंदोलन किया जाता रहेगा. बैठक में बालेश्वर करमाली, राजकुमार दास, जितेंद्र वर्मा, रियाजुल हुसैन, विजय कुमार, विष्णु उरांव, रूपलाल मुंडा, योगेंद्र साव, धनंजय कुमार, मोहन राम, विमल मुंडा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version