घटिया सड़क निर्माण कार्य देख भड़के छात्र , विरोध
निर्माण कार्य की जांच डीसी से कराने की मांग फोटो फाइल संख्या 12 कुजू डी : सड़क पर विरोध जताते छात्र मांडू. एनएच 33 से इंदिरा गांधी श्रमिक महाविद्यालय, मांडू तक निर्माणाधीन पीसीसी पथ में अनियमितता देख कर मंगलवार को कॉॅलेज के सभी छात्र भड़क गये. निर्माण कार्य के प्रति विरोध जताते हुए छात्र सड़क […]
निर्माण कार्य की जांच डीसी से कराने की मांग फोटो फाइल संख्या 12 कुजू डी : सड़क पर विरोध जताते छात्र मांडू. एनएच 33 से इंदिरा गांधी श्रमिक महाविद्यालय, मांडू तक निर्माणाधीन पीसीसी पथ में अनियमितता देख कर मंगलवार को कॉॅलेज के सभी छात्र भड़क गये. निर्माण कार्य के प्रति विरोध जताते हुए छात्र सड़क पर उतर आये. छात्रों ने निर्माण कार्य को ठप करा दिया. छात्रों ने बताया कि एनआरइपी विभाग द्वारा एनएच 33 से कॉलेज तक करीब 1500 फीट पीसीसी पथ के लिए 18 लाख की राशि खर्च की जा रही है. ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. छात्रों ने निर्माण कार्य में घटिया पत्थर व मोरम लगाने का आरोप लगाया. छात्रों ने डीसी से निर्माणाधीन सड़क की जांच कराने की मांग की है. कनीय अभियंता ने मामला शांत कराया : सड़क निर्माण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत जब कनीय अभियंता संतोष कुमार रवि को मिली, तो उन्होंने कॉलेज पहुंच कर मामले को शांत कराया. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य बिल्कुल पारदर्शी तरीके से कराया जायेगा. उन्होंने सड़क निर्माण कार्य में बिछाये गये खराब पत्थर को बदलने का आश्वासन दिया.