लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश
बीडीओ ने बैठक कीफोटो फाइल 12पीटीआर-इ में बैठक करते बीडीओपतरातू.बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने मंगलवार को पंचायत सेवकों के साथ बैठक की. इसमें अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना आदि की जानकारी दी गयी. बताया गया कि योजनाओं का लाभ मामूली रकम देकर किसी राष्ट्रीयकृत बैंक से लिया जा सकता है. बताया […]
बीडीओ ने बैठक कीफोटो फाइल 12पीटीआर-इ में बैठक करते बीडीओपतरातू.बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने मंगलवार को पंचायत सेवकों के साथ बैठक की. इसमें अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना आदि की जानकारी दी गयी. बताया गया कि योजनाओं का लाभ मामूली रकम देकर किसी राष्ट्रीयकृत बैंक से लिया जा सकता है. बताया गया कि मनरेगा श्रमिकों का डाकघर में चार हजार 555 खाता है, जिनका बैंक में खाता खोला जायेगा. सभी इंदिरा आवास के लाभुक व मनरेगा मजदूरों को प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना से जोड़ना है. वर्ष 2015-16 के लाभुकों की सूची, खाता संख्या व आधार संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीपीओ प्रदीप राम, विनय कुमार, अभियंता एके दास, रंजीत बहादुर, पंचायत सेवक मोहन राम, सुशील कुमार दुबे, नकुल यादव, धनेश्वर महतो, दशरथ पांडेय, कमलनाथ महतो, हरिचरण महतो, ईश्वरी प्रसाद मेहता आदि उपस्थित थे.