दुकानदार ने सुरक्षा की गुहार लगायी

फोटो फाइल 12पीटीआर-एफ में थाने पर जुटे लोगपतरातू. प्रखंड के सरैया टोला में एक दुकानदार को धमकी देने का मामला थाने पहुंचा. इस संबंध में दुकानदार परमेश्वर प्रसाद गुप्ता ने आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की रात लगभग आठ बजे गणेश सिंह नामक व्यक्ति अन्य चार लोगों के साथ श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 9:04 PM

फोटो फाइल 12पीटीआर-एफ में थाने पर जुटे लोगपतरातू. प्रखंड के सरैया टोला में एक दुकानदार को धमकी देने का मामला थाने पहुंचा. इस संबंध में दुकानदार परमेश्वर प्रसाद गुप्ता ने आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की रात लगभग आठ बजे गणेश सिंह नामक व्यक्ति अन्य चार लोगों के साथ श्री गुप्ता के स्टीम कॉलोनी स्थित दुकान निक्की पर पहुंचा. वहां आने के बाद कहा कि रंगदारी देना होगा. उनके द्वारा गाली-गलौज, मारपीट व दुकान में तोड़ फोड़ भी की गयी. जब आसपास के लोग दुकान पर जुटने लगे तो गणेश व उसके साथ आये लोग वहां से चले गये. घटना के बाद सरैया टोला व कॉलोनी के कई लोग तुरंत पतरातू थाने पहुंचे और न्याय करने की मांग की. पुलिस ने आवेदन लेकर जीआरपी बरकाकाना के पास भेजने की बात कही. दूसरी ओर, झाविमो के दुर्गाचरण प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि संतोष साव व अन्य लोगों ने गणेश सिंह की गिरफ्तारी की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version