पूरनी देवी के पक्ष में नुक्कड़ सभा
फोटो फाइल 12आर-एफ-सभा करती पुरनी देवी.रामगढ़. वार्ड नंबर छह की प्रत्याशी पुरनी देवी के समर्थन में वार्ड के विभिन्न टोला मुहल्ला में मंगलवार को नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. वार्ड क्षेत्र के रामगढ़ कॉलेज, ब्लॉक मोड़, दुर्गामंदिर पतरातू बस्ती, महादेव टांड, दीपनगर डेंजर चौक, अंखरा मुंडा टोला, धमेंद्र साव भोपाली का मुहल्ला, आरके ट्रेडर्स, […]
फोटो फाइल 12आर-एफ-सभा करती पुरनी देवी.रामगढ़. वार्ड नंबर छह की प्रत्याशी पुरनी देवी के समर्थन में वार्ड के विभिन्न टोला मुहल्ला में मंगलवार को नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. वार्ड क्षेत्र के रामगढ़ कॉलेज, ब्लॉक मोड़, दुर्गामंदिर पतरातू बस्ती, महादेव टांड, दीपनगर डेंजर चौक, अंखरा मुंडा टोला, धमेंद्र साव भोपाली का मुहल्ला, आरके ट्रेडर्स, विकासनगर चौक, राज होटल मोड़, रानीबागी चौक, जारा बस्ती, ओंकार मिशन मुहल्ला पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. मौके पर प्रत्याशी पुरनी देवी ने कहा कि वार्ड छह को मॉडल वार्ड बनाना है. उन्होंने कहा कि वार्ड क्षेत्र के अधूरे कार्य को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने आम मतदाताओं से उनके समर्थन में मतदान करने की अपील की. मुखिया अर्चना महतो ने कहा कि वार्ड नंबर छह में परिवर्तन की बयार है. वार्ड क्षेत्र के सभी वर्गों में इसका असर दिखाई दे रहा है. मौके पर दामोदर महतो, लालबिहारी महतो, धर्मेन्द्र साव भोपाली, संदीप महतो, सुलोचना देवी, संजय बनारसी, विभन सिंह, रमेश झारखंडी, हेमंती देवी, भारती पाइन, अरूण किरण मुखर्जी, मोनिका मुखर्जी, देवी चटर्जी, सुदीप चटर्जी, जगरनाथ मुंडा,डब्लू महतो, देवा महतो, गणेश मंुडा, नंदू, अभिजीत चटर्जी, पिंकी चटर्जी, रामजतन मुंडा, सुरेश सिंह, पप्पू, छोटू पाइन, राजेश करमाली, गौतम पाइन, अवध सिंह,बैजनाथ महतो, चंचल झा, ओम सिंह, किंगकोंग सिंह, सुरेंद्र मुंडा, आशीष सिन्हा, बितलु चौधरी, संतोष यादव, रजनीश सिन्हा, रजनीकांत, अंकित सिंह, संजीत नायक, सुजीत नायक, पंचम पिंगले, पवन शर्मा, सुरेंद्र महतो, पप्पू आदि शामिल थे.