सोनडीहा का मंडा 6 जून को
कुजू. सोनडीहा की मंडा पूजा को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने मंडा टांड़ में बैठक की. इसमें ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से आगामी छह जून को मंडा पूजा मनाने का निर्णय लिया. साथ ही मंडा पूजा को सफल बनाने के लिये कमेटी का गठन किया. इसमें अध्यक्ष कुंजबिहारी महतो, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, रवि कुमार, सचिव राज […]
कुजू. सोनडीहा की मंडा पूजा को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने मंडा टांड़ में बैठक की. इसमें ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से आगामी छह जून को मंडा पूजा मनाने का निर्णय लिया. साथ ही मंडा पूजा को सफल बनाने के लिये कमेटी का गठन किया. इसमें अध्यक्ष कुंजबिहारी महतो, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, रवि कुमार, सचिव राज किशोर साव, कोषाध्यक्ष मुखिया द्वारिका महतो, संरक्षक वृजलाल महतो, धनेश्वर महतो, परण महतो, नरेश महतो, रामु साव, विशेश्वर महतो को बनाया गया.