60 मवेशी को पुलिस को सौंपा

फोटो फाइल : 13 चितरपुर सी मंदिर परिसर में रखे गये मवेशीगोला/चितरपुर. गोला थाना क्षेत्र के हारुबेडा जंगल के समीप से बजरंग दल के सदस्यों के द्वारा बीती रात्रि झालदा से चितरपुर लाये जा रहे 60 मवेशियों को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. सदस्यों के द्वारा मवेशियों के साथ दो लोग चितरपुर निवासी मोहम्मद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:03 PM

फोटो फाइल : 13 चितरपुर सी मंदिर परिसर में रखे गये मवेशीगोला/चितरपुर. गोला थाना क्षेत्र के हारुबेडा जंगल के समीप से बजरंग दल के सदस्यों के द्वारा बीती रात्रि झालदा से चितरपुर लाये जा रहे 60 मवेशियों को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. सदस्यों के द्वारा मवेशियों के साथ दो लोग चितरपुर निवासी मोहम्मद इमरान एवं असलम इबरार को पकड़ा, जिन्हें पुलिस के हवाले किया गया. इस क्रम में दो अन्य लोग भागने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बजरंग दल के सदस्य दीपक मिश्र, राकेश नायक, आनंद अग्रवाल आदि ने मवेशी ले जा रहे लोगों से पूछताछ की, इस बीच दो लोग भाग गये, संदेह होने पर मवेशियों के साथ दो लोगों को पुलिस को सुर्पुद किया. उधर पकड़ाये गये लोगों ने बताया कि सभी मवेशी चितरपुर के मुन्ना, हबीबुल्लाह, बाबा एवं छोटका का है, हमलोग मवेशियों को झालदा से चितरपुर पहुंचाते है, जिसके एवज में मजदूरी दिया जाता है, इसके अलावा हमंे कुछ नहीं पता. घटना की सूचना मिलने पर गौ रक्षा समिति के छोटू वर्मा, सुजीत स्वर्णकार आदि थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उधर मवेशियों को पतरातू निवासी सूरजनाथ महतो को देख-रेख करने की जिम्मेदारी दी गयी. साथ ही पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. दो को गिरफ्तार कियाचितरपुर. चितरपुर क्षेत्र के माया पोखर के समीप पुलिस ने एक ट्रक मवेशी का हड्डी जब्त किया गया था, इस बावत पुलिस ने दो लोग पश्चिम बंगाल के बांकुडा निवासी चालक मंजूर आलम व मजदूर संतोष कुमार मंडी को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version