चहारदीवारी व शौचालय निर्माण की मांग

भदानीनगर. केंद्रीय मिलन सरना स्थल, रिवर साइड की चहारदीवारी कराने, भवन व शौचालय निर्माण कराने के लिए चोरधरा पंचायत के उप मुखिया संतोष मांझी ने बरका-सयाल सीसीएल प्रबंधन को पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि इस स्थल पर विगत कई वर्षों से 25-30 गांव के लोग सरना समारोह मनाते आ रहे हैं. चहारदीवारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:03 PM

भदानीनगर. केंद्रीय मिलन सरना स्थल, रिवर साइड की चहारदीवारी कराने, भवन व शौचालय निर्माण कराने के लिए चोरधरा पंचायत के उप मुखिया संतोष मांझी ने बरका-सयाल सीसीएल प्रबंधन को पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि इस स्थल पर विगत कई वर्षों से 25-30 गांव के लोग सरना समारोह मनाते आ रहे हैं. चहारदीवारी नहीं होने के कारण स्थल पर गंदगी फैली रहती है. पत्र सौंपे जाने के मौके पर पिंटू नायक, आजाद अंसारी, उमेश मुंडा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version