चहारदीवारी व शौचालय निर्माण की मांग
भदानीनगर. केंद्रीय मिलन सरना स्थल, रिवर साइड की चहारदीवारी कराने, भवन व शौचालय निर्माण कराने के लिए चोरधरा पंचायत के उप मुखिया संतोष मांझी ने बरका-सयाल सीसीएल प्रबंधन को पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि इस स्थल पर विगत कई वर्षों से 25-30 गांव के लोग सरना समारोह मनाते आ रहे हैं. चहारदीवारी […]
भदानीनगर. केंद्रीय मिलन सरना स्थल, रिवर साइड की चहारदीवारी कराने, भवन व शौचालय निर्माण कराने के लिए चोरधरा पंचायत के उप मुखिया संतोष मांझी ने बरका-सयाल सीसीएल प्रबंधन को पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि इस स्थल पर विगत कई वर्षों से 25-30 गांव के लोग सरना समारोह मनाते आ रहे हैं. चहारदीवारी नहीं होने के कारण स्थल पर गंदगी फैली रहती है. पत्र सौंपे जाने के मौके पर पिंटू नायक, आजाद अंसारी, उमेश मुंडा आदि उपस्थित थे.