..समस्या का निराकरण प्राथमिकता : राजू रजक

फोटो 13आर-जे-राजू जुलूस में शामिल राजू रजक व उनके समर्थक.रामगढ़. छावनी परिषद आम चुनाव में वार्ड नंबर तीन के प्रत्याशी राजू रजक ने बुधवार को सौदागर मुहल्ला से विशाल जुलूस निकाला. जुलूस में प्रत्याशी राजू रजक के समर्थन में सौदागर मुहल्ला, दुसाध मुहल्ला समेत वार्ड नंबर तीन से बड़ी संख्या में महिला-पुरूष शामिल थे. जुलूस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 8:03 PM

फोटो 13आर-जे-राजू जुलूस में शामिल राजू रजक व उनके समर्थक.रामगढ़. छावनी परिषद आम चुनाव में वार्ड नंबर तीन के प्रत्याशी राजू रजक ने बुधवार को सौदागर मुहल्ला से विशाल जुलूस निकाला. जुलूस में प्रत्याशी राजू रजक के समर्थन में सौदागर मुहल्ला, दुसाध मुहल्ला समेत वार्ड नंबर तीन से बड़ी संख्या में महिला-पुरूष शामिल थे. जुलूस में प्रत्याशी राजू रजक के समर्थकों ने उनके चुनाव चिह्न गुलाब फूल छाप के झंडे, बैनर, टोपी आदि पहन रखे थे. जुलूस में शामिल उनके समर्थक अपने प्रत्याशी के समर्थन में उनकी जय जयकार करने के साथ-साथ कई प्रकार के नारे लगा रहे थे. वार्ड नंबर तीन के प्रत्याशी राजू रजक ने अपने समर्थकों के साथ घूम-घूम कर जनता के बीच अपनी प्राथमिकताएं लिखित परचा बांटा. जुलूस के दौरान राजू रजक ने अपने क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जन सभा का भी आयोजन किया. जन सभा कर श्री रजक ने जनता के बीच वार्ड क्षेत्र में उन्नत सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई, पानी की समस्या को दूर करना अपनी प्राथमिकताओं में बताया. अपनी प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिये श्री रजक ने जनता से सहयोग की उम्मीद करते हुए अपने चुनाव चिह्न गुलाब फूल छाप पर वोट देने की अपील की है. जुलूस में प्रत्याशी राजू रजक, महेश पांडेय, राजू कुमार सिंह, अनिल रजक, गोविंद पासवान, केवल पासवान, विक्की पासवान, अमित रजक, अरविंद राम, गोविंदा पासवान समेत सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version