एसएन राव को बनाया गया नोडल पदाधिकारी

रामगढ़. छावनी परिषद आम चुनाव 2015 को लेकर छावनी परिषद कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा. नियंत्रण कक्ष 14 मई से 19 मई तक कार्यरत रहेगा. छावनी परिषद के एसएन राव इसके लिए नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. उन्हें सहयोग करने के लिए परिषद के सत्येंद्र सिंह व ओमप्रकाश सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 9:03 PM

रामगढ़. छावनी परिषद आम चुनाव 2015 को लेकर छावनी परिषद कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा. नियंत्रण कक्ष 14 मई से 19 मई तक कार्यरत रहेगा. छावनी परिषद के एसएन राव इसके लिए नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. उन्हें सहयोग करने के लिए परिषद के सत्येंद्र सिंह व ओमप्रकाश सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है. चुनाव संबंधी जानकारी के लिए नागरिक नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं. नोडल पदाधिकारी एसएन राव से फोन नंबर 7781018293 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा कार्यालय के फोन नंबर 06553-222228 व 06553-230556, मोबाइल नंबर 7870736787, 9835356090 व 8809264289 पर संपर्क किया जा सकता है.