उचरिंगा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
फोटो फाइल 13पीटीआर में गीत प्रस्तुत करती कलाकारपतरातू. प्रखंड के उचरिंगा में मंडा पर्व सह मेला के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गूंज झारखंड सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा नागपुरी गीत व नृत्य की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम में रात भर लोग गीतों पर झूमते रहे. कलाकारों में […]
फोटो फाइल 13पीटीआर में गीत प्रस्तुत करती कलाकारपतरातू. प्रखंड के उचरिंगा में मंडा पर्व सह मेला के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गूंज झारखंड सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा नागपुरी गीत व नृत्य की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम में रात भर लोग गीतों पर झूमते रहे. कलाकारों में इग्नेश कुमार, प्रीतम, सतीश रजक, इंदू, मीना, चिंता देवी, ललीता देवी, मनोज करमाली व डांसर खुशी द्वारा एक से बढ़ कर एक गीतों की प्रस्तुति की गयी. मौके पर रामेश्वर सिंह, छोटन महतो, नागेंद्र सिंह, भुनेश्वर सिंह, दिनेश महतो, बालेश्वर सिंह, रमेश सिंह, सुमन मुंडा, दीपक कुमार, सुधीर कुमार, राकेश कुमार रिंकू, सुजीत पटेल, वारिस खान, प्रकाश महतो, उपेंद्र, कार्तिक, अमित आदि उपस्थित थे.