मारपीट के आरोपी को जेल
रामगढ़. पुलिस ने अवैध रूप से कोयला तस्करी के आरोप में सिरका निवासी महेश करमाली को रविवार को जेल भेज दिया. महेश को पुलिस ने अवैध पोड़ा कोयला लदी मारुति वैन के साथ शनिवार की सुबह फोरलेन क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने वैन के चालक व वाहन मालिक पर प्राथमिकी […]
रामगढ़. पुलिस ने अवैध रूप से कोयला तस्करी के आरोप में सिरका निवासी महेश करमाली को रविवार को जेल भेज दिया. महेश को पुलिस ने अवैध पोड़ा कोयला लदी मारुति वैन के साथ शनिवार की सुबह फोरलेन क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने वैन के चालक व वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, पुलिस ने मारपीट मामले के आरोपी पुरनी मंडप गोलपार निवासी मो शकीफ खान को भी जेल भेज दिया है.