प्राण -प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा
फोटो बीएचयू एक भुरकुंडा. श्रीश्री 1008 श्री पगला बाबा सेवा आश्रम में श्रीश्री 1008 श्री रामदास बाबा जी महाराज की मूर्ति की प्राण -प्रतिष्ठा के लिए रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के बीच निकाली गयी कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु नलकारी नदी से जल लेकर वापस आश्रम पहुंचे. बताया गया कि सोमवार को […]
फोटो बीएचयू एक भुरकुंडा. श्रीश्री 1008 श्री पगला बाबा सेवा आश्रम में श्रीश्री 1008 श्री रामदास बाबा जी महाराज की मूर्ति की प्राण -प्रतिष्ठा के लिए रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के बीच निकाली गयी कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु नलकारी नदी से जल लेकर वापस आश्रम पहुंचे. बताया गया कि सोमवार को देव स्नान व सज्जाधिवाद किया जायेगा. मंगलवार को प्रतिमा का नगर भ्रमण व पंचांग पूजन, रात्रि में जगत गुरु सहजानंद सरस्वती के शिष्य संजय जी महाराज ने प्रवचन किया जायेगा. बुधवार को वेदी पूजन किया जायेगा. गुरुवार को सुबह आठ बजे से मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. दोपहर में प्रसाद का वितरण किया जायेगा. कलश यात्रा में कामेश्वर मेहता, भुवनेश्वर मेहता, यदुनाथ प्रसाद आदि शामिल थे.