रामगढ़ दामोदर पुल से लगायी छलांग, घायल
फोटो फाइल 24आर-आई- इलाज करते चिकित्साकर्मी.रामगढ़. दामोदर पुल रामगढ़ से रविवार की शाम लगभग 6.15 बजे दिलीप बेदिया (36) ने छलांग लगा दी. इससे वे घायल हो गये. दिलीप के कूदने पर दामोदर पुल पर भीड़ लग गयी. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस को दी. रामगढ़ पुलिस व स्थानीय लोगों ने पुल से […]
फोटो फाइल 24आर-आई- इलाज करते चिकित्साकर्मी.रामगढ़. दामोदर पुल रामगढ़ से रविवार की शाम लगभग 6.15 बजे दिलीप बेदिया (36) ने छलांग लगा दी. इससे वे घायल हो गये. दिलीप के कूदने पर दामोदर पुल पर भीड़ लग गयी. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस को दी. रामगढ़ पुलिस व स्थानीय लोगों ने पुल से छलांग लगाये दिलीप को नयीसराय स्थित सीसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय ले गये. प्राथमिक इलाज किया गया. प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया. दिलीप ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.