मांग पूरा करें, तभी करेंगे समर्थन

भुरकुंडा. ग्रामीणों की बैठक रविवार को बलकुदरा में कुमेल उरांव की अध्यक्षता में हुई. संचालन आदित्य नारायण प्रसाद ने किया. बैठक में निर्णय हुआ कि पीटीपीएस पतरातू में एनटीपीसी द्वारा चार हजार मेगावाट का प्लांट लगाने का समर्थन तभी किया जायेगा, जब झारखंड सरकार व एनटीपीसी द्वारा यहां के विस्थापितों के साथ वार्ता कर वर्षों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 12:07 AM

भुरकुंडा. ग्रामीणों की बैठक रविवार को बलकुदरा में कुमेल उरांव की अध्यक्षता में हुई. संचालन आदित्य नारायण प्रसाद ने किया. बैठक में निर्णय हुआ कि पीटीपीएस पतरातू में एनटीपीसी द्वारा चार हजार मेगावाट का प्लांट लगाने का समर्थन तभी किया जायेगा, जब झारखंड सरकार व एनटीपीसी द्वारा यहां के विस्थापितों के साथ वार्ता कर वर्षों से लंबित मांगों को पूरा किया जायेगा. आगे की रणनीति की तैयारी के लिए 26 मई को सुबह नौ बजे से लबगा स्थित मां पंचबहिनी मंदिर प्रांगण में विस्तारित बैठक बुलायी गयी है. बैठक में पीटीपीएस पतरातू से विस्थापित हुए सभी गांव के लोगों से शामिल होने की अपील की गयी. बैठक में मुखिया विजय मुंडा, राजा राम प्रसाद, रामेश्वर गोप, विजय साहू, अलीम अंसारी, शौकत अंसारी, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, दिनेश कुमार मुंडा, रिंकू कुमार, सुरेश सोनी, अरूण कुमार साहू, भरत साव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version