देवनाथ व ललिता बने प्रेरक

दिगवार में हुआ प्रेरक का चुनाव कुजू.रामगढ़ जिला साक्षरता समिति के सचिव के निर्देश पर सोमवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दिगवार में पर्यवेक्षक प्रभुनाथ महतो की मौजूदगी में प्रेरक का चुनाव किया गया. इसमें ग्रामीणों ने आमसभा के जरिये सर्वसम्मति से देवनाथ कुशवाहा व ललिता देवी को प्रेरक पद के लिए चुना. चुने गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:04 PM

दिगवार में हुआ प्रेरक का चुनाव कुजू.रामगढ़ जिला साक्षरता समिति के सचिव के निर्देश पर सोमवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दिगवार में पर्यवेक्षक प्रभुनाथ महतो की मौजूदगी में प्रेरक का चुनाव किया गया. इसमें ग्रामीणों ने आमसभा के जरिये सर्वसम्मति से देवनाथ कुशवाहा व ललिता देवी को प्रेरक पद के लिए चुना. चुने गये प्रेरक पंचायत स्तरीय लोक शिक्षा केंद्र संचालन के साथ -साथ सामुदायिक विकास तथा अनपढ़ बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य करेंगे. आमसभा में पंसस धनेश्वरी देवी, उपमुखिया दिनेश्वर कुशवाहा, हरिनारायण कुशवाहा, महेंद्र राम, सच्चिदानंद, अतहर अली, चंदन कुमार, मो नियाज, द्वारिका प्रसाद, शंकर महतो, दुलारचंद कुमार, मालती देवी, शकुंतला देवी, मीना देवी, पार्वती देवी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version