25बीएचयू-2-बह रहे पानी का निरीक्षण करते टीम के सदस्य.अवैध कनेक्शनों को हटाया जायेगा बेकार बह रहे पानी को बंद किया गया. भुरकुंडा. पतरातू डैम से बरकाकाना जानेवाली पाइप लाइन से जगह-जगह बेकार बह रहे पानी को सोमवार को बंद किया गया. यह कार्य बरका-सयाल के एसओसी सैयद विलायतुल्लाह के नेतृत्व में सीसीएल की टीम ने किया. भुरकुंडा के सयाल मोड़ से लेकर लपंगा, चैनगड़ा व बरकाकाना क्षेत्र में पाइप से बेकार बह रहे पानी को बंद किया गया. मौके पर एसओसी ने कहा कि पानी की काफी बरबादी हो रही थी. इसका प्रभाव आगे के क्षेत्र में पड़ रहा था. बरकाकाना क्षेत्र में विगत कई दिनों से जलापूर्ति ठप थी. इसलिए बेकार बह रहे पानी को बंद किया गया, ताकि आगे पानी का प्रेशर बना रहा. उन्होंने लोगों से पानी के सदुपयोग की अपील की. कहा कि अवैध ढंग से कनेक्शन कर पानी बरबाद करनेवाले लोगों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जायेगी. अवैध कनेक्शन के माध्यम से खेत में सिंचाई करने की भी बात सामने आ रही है, जिसकी जांच की जायेगी. अभियान में एसके मंसूर, नैयर जाफरी, एसएन मुखोपाध्याय, अरविंद कुमार, आरएन झा, बीके सिंह व वाटर वर्क्स पतरातू के लोग शामिल थे. बताया गया कि सीसीएल बरकाकाना को आवासीय क्षेत्रों में जलापूर्ति करने के लिए लिए प्रतिमाह तीन लाख रुपये का भुगतान करना पड़ता है. लेकिन कुछ लोगों द्वारा पाइप में जहां-तहां छेद कर देने से पानी बेकार में बहते रहता है. इसका असर पूरे जलापूर्ति सिस्टम पर पड़ रहा है.
पानी बरबाद करनेवालों पर होगी कार्रवाई
25बीएचयू-2-बह रहे पानी का निरीक्षण करते टीम के सदस्य.अवैध कनेक्शनों को हटाया जायेगा बेकार बह रहे पानी को बंद किया गया. भुरकुंडा. पतरातू डैम से बरकाकाना जानेवाली पाइप लाइन से जगह-जगह बेकार बह रहे पानी को सोमवार को बंद किया गया. यह कार्य बरका-सयाल के एसओसी सैयद विलायतुल्लाह के नेतृत्व में सीसीएल की टीम ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement