22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान में शिवम व वाणिज्य में सिमोनी विद्यालय टॉपर

अग्रसेन डीएवी भरेचनगर के विद्यार्थियों ने लहराया परचमफोटो फाइल संख्या 25 कुजू जी : सफल विद्यार्थी कुजू.अग्रसेन डीएवी भरेचनगर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. विज्ञान संकाय में शिवम कुमार ने 92.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय के टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. शिवम अंग्रेजी में 94, गणित […]

अग्रसेन डीएवी भरेचनगर के विद्यार्थियों ने लहराया परचमफोटो फाइल संख्या 25 कुजू जी : सफल विद्यार्थी कुजू.अग्रसेन डीएवी भरेचनगर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. विज्ञान संकाय में शिवम कुमार ने 92.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय के टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. शिवम अंग्रेजी में 94, गणित में 98, फिजिक्स में 97, कैमेस्ट्री में 97 व बायलॉजी में 95 अंक प्राप्त किया. रोहित सिंह यादव 93.4 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रहे. दिव्यांशु सिन्हा 90.6 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे. आकांक्षा वर्णवाल 90.4 प्रतिशत, अनिकेत 90 प्रतिशत, प्रेरणा जोशी, आनंदिता घोष 88.4 प्रतिशत, आकाश कुमार 86.8 प्रतिशत, रश्मि 85.4 प्रतिशत, विशाल कुमार 84.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन किया. इधर, वाणिज्य संकाय में भी सिमोनी गोयल ने 95 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय की टॉपर बनी. सिमोनी ने अंग्रेजी में 94, गणित में 95, बीएसटी में 95, एकाउंट में 95 व पीएचइ में 96 अंक प्राप्त किया. विनायक अग्रवाल 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान व मंजूसा रानी 92.2 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे. यामिनी चक्रवर्ती 91.6 प्रतिशत, अंकिता अग्रवाल 91.2 प्रतिशत, उर्वशी 89.8 प्रतिशत, विनित श्रीवास्तव 88.8 प्रतिशत, शुभम मित्तल 88.6 प्रतिशत, प्रभाकरण 87.6 प्रतिशत व अनिशा कृति ने 86.8 प्रतिशत अंक लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. बच्चों की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार मिश्रा ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें