सड़क दुर्घटना में पांच घायल
मगनपुर.रामगढ़ -बोकारो मार्ग के संधवय घाटी के समीप ऑटो पलटने से चार लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि चास निवासी रामचरण साव, हरी साव, गुडि़या कुमार व एक अन्य महिला टूटी झरना से शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें चारों घायल […]
मगनपुर.रामगढ़ -बोकारो मार्ग के संधवय घाटी के समीप ऑटो पलटने से चार लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि चास निवासी रामचरण साव, हरी साव, गुडि़या कुमार व एक अन्य महिला टूटी झरना से शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें चारों घायल हो गये. सोसोखुर्द के समीप मारुति वैन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें चालक राजू घायल हो गया. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.