लीड) घाटो : कोयला परिवहन पूर्णत: ठप रहा
फोटो- 25 घाटो-2 नक्सली बंदी के कारण केदला कांटा घर पर पसरा सन्नाटा घाटोटांड़. नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों द्वारा घोषित दो दिवसीय झारखंड बिहार बंद के पहले दिन वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के विभिन्न सीसीएल की परियोजनाओं से कोयला परिवहन कार्य पूर्णत: ठप रहा. रविवार देर रात से ही केदला, झारखंड, परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना, […]
फोटो- 25 घाटो-2 नक्सली बंदी के कारण केदला कांटा घर पर पसरा सन्नाटा घाटोटांड़. नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों द्वारा घोषित दो दिवसीय झारखंड बिहार बंद के पहले दिन वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के विभिन्न सीसीएल की परियोजनाओं से कोयला परिवहन कार्य पूर्णत: ठप रहा. रविवार देर रात से ही केदला, झारखंड, परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना, केदला वाशरी, चैनपुर साइडिंग, तापिन आदि परियोजनाओं का कोयला परिवहन कार्य ठप हो गया. कोयला परिवहन में लगे सैकड़ों डंपर नहीं चले. सुबह सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. कोयला परिवहन के साथ साथ क्षेत्र के परेज, केदला व झारखंड लोकल सेल भी बंद हो गये. हालांकि कोलियरियों में उत्पादन कार्य सामान्य दिनों की तरह हुआ. आंतरिक कोयला परिवहन का कार्य भी हुआ. क्षेत्र की दुकानें भी खुली रही. सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में भी सामान्य दिनों की तरह काम काज हुआ.